बारिश से बगरस ध्यानचक्की में दो घर गिरा, भारी क्षति

बेगूसराय। रविवार को प्रखंड की राटन पंचायत के बगरस ध्यानचक्की गांव में दो घर अचानक गिर गए। इसमें भारी आर्थिक क्षति का अनुमान है। प्राप्त समाचार के अनुसार उक्त गांव के सत्यनाराण गोस्वामी के दो पुत्र संजीत गोस्वामी एवं रंजीत गोस्वामी का घर एक साथ बना हुआ था। मकान ईंट और फूस का बना हुआ था। लगातार हुई बारिश के कारण घर की दीवार अचानक धंस गई, जिससे दोनों मकान गिर गये। इससे गृहस्वामियों को भारी आर्थिक क्षति उठानी पड़ी है। घटना के समय घर में रखे गैस चूल्हा, फर्नीचर, अनाज रखने की कोठी, बर्तन सहित हजारों रुपये के घरेलू सामान नष्ट हो गए। घटना के बाद दोनों परिवार सड़क पर आ गया है। बरसात के मौसम में दोनों परिवार के समक्ष सिर छुपाने की समस्या खड़ी हो गई है। परिवार छोटे छोटे बच्चे और मवेशियों के साथ यत्र-तत्र भटकने को विवश हो गए हैं। वार्ड सदस्य रूबी देवी ने अपने निजी कोष से पीड़ित परिवार को प्लास्टिक आदि मुहैया कराया है, ताकि परिवार धूप और वर्षा से अपना बचाव कर सके।

बारिश में फूल गोभी व अन्य सब्जी के फसल बर्बाद यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार