सभी विस क्षेत्रों में सिगल विडो सेल का गठन

- आमसभा, रैली, जुलूस आदि की दी जा सकेगी अनुमति

- ऑनलाइन आवेदन देने की भी है सुविधा
-----------
संवाद सहयोगी, नवादा : जिला निर्वाची पदाधिकारी के निर्देश पर सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में सिगल विडो सेल का गठन किया गया है। विधानसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में राजनैतिक दलों, प्रत्याशियों तथा निर्वाचन अभिकत्र्ताओं द्वारा आमसभा, रैली, जुलूस, चुनाव प्रचार एवं लाउडस्पीकर, वाहन के उपयोग तथा गैर वाणिज्यिक, दूरस्थ, हवाई अड्डा, हैलीपैड के उपयोग अनुमति व अनापत्ति देने हेतु यह व्यवस्था शुरू की गई है। प्रत्येक निर्वाची पदाधिकारी एकल खिड़की कोषांग में न्यूनतम आधारभूत संरचना जैसे फोटो कॉपी मशीन, कंप्यूटर सेट, प्रिटर, स्कैनर, इंटरनेट, टेलीफोन इत्यादि की सुविधा उपलब्ध कराएंगे तथा निर्देश का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। सभाओं, नुक्कड़ सभाओं, रैलियों, जुलूस, वाहन आदि की अनुमति के लिए निर्वाचन आयोग ने एक परमिशन मॉड्यूल बनाया है। इस मॉड्यूल के द्वारा अभ्यर्थियों, राजनीतिक दलों, उनके प्रतिनिधियों को अनुमति हेतु ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दी गई है। सुविधा पोर्टल के माध्यम से विभिन्न निर्वाचन प्रयोजनों की अनुमति प्राप्त की जा सकती है। इस पोर्टल पर अभ्यर्थियों द्वारा अपने आवेदनों की स्थिति को भी ट्रैक किया जा सकता है। इनकोर परमिशन मॉड्यूल पर निर्वाची पदाधिकारी अनुमति हेतु प्राप्त आवेदनों को प्रोसेस कर सकेगें। अनुमति आवेदनों को स्वीकृत एवं अस्वीकृत कर रद किया जा सकेगा और अपने अनुमति आदेश को अपलोड भी किया जा सकेगा। ऑफलाइन प्राप्त आवेदनों को डिजिटाइज करने की सुविधा एकल खिड़की कोषांग पर करने की व्यवस्था करना है। निर्वाचन की तिथि से 48 घंटा पूर्व तक ही अभ्यर्थी, राजनीतिक दल अपना आवेदन दे सकेंगे। इन आवेदनों को यदि ऑफ लाइन दिया जाता है तो प्राप्ति रसीद जेनरेट होगा और ऑफ लाइन तरीके से सफलतापूर्वक आवेदन की प्राप्ति हो जाने का यह प्रमाण होगा। इस प्राप्ति रसीद को आवेदक को दिया जाना है आवेदक, पदाधिकारी दोनों एसएमएस के माध्यम से अपडेट प्राप्त कर सकेंगे। कोषांग के प्रभारी अपने स्तर से नियमानुसार संबंधित पदाधिकारी, विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर चुनावी सभा की अनुमति या अनापत्ति पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर देगें। यह व्यवस्था केवल प्रत्याशियों/राजनीतिक दलों के सुविधा के लिए की जा रही है।
मतदान के दिन थर्मल स्कैनर से वोटरों की जांच करेंगी आंगनबाड़ी सेविकाएं यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार