नेटवर्किंग की समस्या से मनरेगा विभाग में कार्य बाधित

कैमूर। मनरेगा कार्यालय में बिस्वान कंपनी के द्वारा लगाए गए नेटवर्क मशीन के सही ढंग से कार्य नहीं करने के कारण बराबर नेटवर्किंग की समस्या बनी रहने के कारण कामकाज प्रभावित हो रहा है। बता दें कि मनरेगा कार्यालय में अधिकांश कार्य ऑनलाइन हो गया है। ऐसे में विस्वान कंपनी की त्रुटिपूर्ण सेवा कहे या तकनीकी गड़बड़ी, लेकिन इसका खामियाजा कार्यालय कर्मियों से लेकर मनरेगा मजदूरों तक को भुगतना पड़ रहा है। ऑपरेटर नूरनाज ने बताया कि नेटवर्किंग की समस्या को लेकर कई बार जिला कार्यालय को लिखा जा चुका है। लेकिन कंपनी के अधिकारी इसे ठीक करने अभी तक नही आए।

नगर पालिका मैदान व हवाई अड्डा में होगी चुनावी सभा यह भी पढ़ें
उन्होंने बताया कि नेटवर्क कब ठीक रहेगा और कब चला जाएगा इसका कोई निश्चित समय नहीं है। नेटवर्किंग की समस्या के कारण कोई भी काम करने में काफी परेशानी हो रही है। उनके द्वारा बताया गया कि इस तरह की समस्या महीने में करीब 10 दिन बनी रहती है। मनरेगा विभाग द्वारा चलाई जा रही कई योजना का डाटा सॉफ्टवेयर पर अपलोड करना पड़ता है। लेकिन नेटवर्किंग की समस्या के चलते यह कार्य भी नहीं हो पा रहा है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार