गढ़पुरा में 101 मतदान केंद्रों पर 68 हजार मतदाता डालेंगे वोट

बेगूसराय। विधानसभा चुनाव की तैयारी जोर शोर से चल रही है। कोरोना को लेकर इस वर्ष प्रखंड क्षेत्र में 62 मतदान केंद्रों की जगह 101 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, ताकि मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्रों पर कम हो सके। पूरे प्रखंड को 12 सेक्टर में बांटा गया है। सभी सेक्टरों में सेक्टर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति कर कार्य शुरू कर दिया गया है। बनाए गए मतदान केंद्रों में मालीपुर पंचायत में 14 मतदान केंद्र, कोरैय पंचायत में 11 मतदान केंद्र, गढ़पुरा पंचायत में 13 मतदान केंद्र, दुनही पंचायत में 11 मतदान केंद्र, कुम्हारसों पंचायत में 12 मतदान केंद्र, मौजी हरिसिंह पंचायत में 13 मतदान केंद्र, सोनमा पंचायत में 11 मतदान केंद्र, कोरियामा पंचायत में सात मतदान केंद्र जबकि रजौड़ पंचायत में नौ मतदान केंद्र बनाए गए हैं। प्रखंड के कुल 68,092 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें महिला 32313 जबकि पुरुष 35777 मतदाता हैं। इसके अलावा दो थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं। इनमें दिव्यांग के 377 मतदाता तथा 80 वर्ष से ऊपर के 835 मतदाता शामिल हैं। उक्त जानकारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ आफताब आलम ने दी।

बारिश से बगरस ध्यानचक्की में दो घर गिरा, भारी क्षति यह भी पढ़ें
उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को मिलने वाली सारी सुविधा की व्यवस्था की जा रही है। इसमें दिव्यांगों के लिए रैंप, पेयजल, शौचालय, बिजली आदि शामिल है। बताया गया कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराए जाने के लिए अ‌र्द्धसैनिक बल को भी लगाए जाएंगे। इन बलों के ठहराव के लिए सारी सुविधायुक्त जगहों में महंत सुखराम दास उच्च विद्यालय गढ़पुरा, डॉक्टर लोहिया उच्च विद्यालय मोरतर तथा एआरके उच्च विद्यालय, कुम्हारसों को चिन्हित किया गया है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार