जांच के दौरान लग्जरी वाहन से मिले तीन लाख, जब्त

बक्सर : राज्य में विधानसभा चुनाव होना है। अधिसूचना जारी के साथ आचार संहिता लागू है। जहां पहले से निर्देश जारी है। पचास हजार से अधिक नगद राशि ले कर बिना प्रूफ के चलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इसके बावजूद लोग नियम से बेपरवाह है। ऐसा ही एक मामला सोमवार को चौसा बक्सर मुख्य मार्ग पर मिला। दानी कुटिया के पास वाहन जांच के दौरान एक लग्जरी वाहन से बिना प्रूफ ले जा रहे नगद राशि को प्रशासन ने जब्त कर लिया। उड़नदस्ता टीम में शामिल चौसा के अंचलाधिकारी नवलकांत ने बताया कि यूपी गहमर निवासी चंदन कुमार सिंह अपने निजी वाहन में नगद तीन लाख की राशि ले जा रहे थे। उनसे पूछताछ की गई। जिसमें उन्होंने बताया कि मुझे जमीन लिखवानी थी। मैं इटाढ़ी थाना के एक अपने रिश्तेदार से उधार राशि लेकर आ रहा था। हालांकि, प्रशासन ने राशि को जब्त कर कागजात लाने की मांग की। इस जांच प्रक्रिया में थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह भी शामिल थे।
ब्रह्मापुर तथा डुमरांव में खुला नामांकन का खाता, दो ने भरा नाम निर्देशन पत्र यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार