योजना के नाम पर किसानों से अवैध वसूली का मामला उजागर

कैमूर। चांद प्रखंड के सिरहिरा गांव में एनजीओ के द्वारा किसानों से कृषि विभाग की योजना का लाभ देने के लिए राशि वसूल किए जाने का मामला सामने आया है। जैसे ही बीडीओ को जानकारी मिली उनके सख्त कार्रवाई की डर से एनजीओ कर्मी भाग खड़े हुए। इस संबंध में जानकारी के अनुसार पांच की संख्या में कुछ लोग आए और कहा कि हम लोग प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना किसान क्रेडिट कार्ड अन्य योजना का लाभ देने के लिए सरकार की तरफ से अधिकृत है। वे लोग बताए कि रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसान को कृषि विभाग की योजना का लाभ मिलेगा। कुर्सी टेबल लगाकर आराम से बैठ गए और किसानों से 100 रुपये लेकर रजिस्ट्रेशन करने लगे। कुछ किसानों ने आपत्ति किया तो कहने लगे कि हम लोगों को जिलाधिकारी का आदेश है। किसानों ने कहा कि नाम पूछने पर ऋषिकेश दुबे बता रहा था। उसने कहा कि हमारा एनजीओ सरकार से रजिस्टर्ड है। किसानों को संदेह होने पर किसान मजदूर संघर्ष समिति को सूचना दी। समिति ने तुरंत बीडीओ थाना प्रभारी एवं कृषि विभाग को जानकारी दी। समिति के मांग पर बीडीओ रवि रन्जन ने थाना प्रभारी से किसानों से राशि लेने वालों को तुरंत गिरफ्तार करने एवं प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। इसकी जानकारी मिलते ही फर्जी एनजीओ कर्मी भाग खड़े हुए। किसानों ने बताया कि तबतक एनजीओ वाले एक हजार की वसूली कर लिए थे। बीडीओ रवि रन्जन ने कहा कि जांच कराई जा रही है। चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद भी शिविर लगाना सरकारी योजनाओं का लाभ देने की घोषणा करना आचार संहिता का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि नाम मालूम होने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार