चाकूबाजी में गंभीर रूप से जख्मी की हुई मौत

संवाद सूत्र, ताराबाड़ी (अररिया): पंचायती के दौरान चाकूबाजी में घायल हुए मिनहाज को गंभीर हालत में पटना जाने के क्रम में सोमवार सुबह रास्ते में ही मौत हो गई। बैरगाछी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मौत की खबर सुनते हीं मृतक के गांव गैयारी पंचायत के वार्ड संख्या दो अंतर्गत सिसौना गांव के लोग सन्न हैं। बता दें कि सिसौना वार्ड दो निवासी सगे भाई शमशाद, मुर्तजा, मिनहाज व नजीबुल रहमान के बीच पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा था। इसी को लेकर रविवार दोपहर बाद बैरगाछी चौक स्थित एसबीआई बैंक के समीप जोकीहाट प्रखंड के तारण पंचायत के सरपंच खुर्शीद की अध्यक्षता में पंचायती की जा रही थी। इसी बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गयी। गुस्साए बड़े भाई मो. शमशाद ने अपने छोटे भाई मिनहाज व मुर्तजा के ऊपर चाकू से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इस बीच हो हल्ला देख जोकीहाट की ओर से लौट रहे एसडीपीओ ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सदर अस्पताल भेज दिया था। गंभीर स्थिति को देख दोनों घायलों को पूर्णिया रेफर कर दिया गया था। देर रात तबियत अधिक बिगड़ने पर डॉक्टरों ने मिनहाज को पूर्णियां से पटना रेफर कर दिया था। पटना ले जाने के क्रम में सोमवार की सुबह मिनहाज की रास्ते में हीं मौत हो गई। शव के पहुंचते हीं बैरगाछी पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सौंप दिया। बैरगाछी प्रभारी ओपी अध्यक्ष मसरूर आलम ने बताया कि रविवार को घटना के तुरंत बाद आरोपी शमशाद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मृतक के चाचा मो. मुजीबुर्रहमान के फर्द बयान पर शमशाद को नामजद बनाते हुए केस दर्ज की गई। भूमि विवाद के इस गंभीर मामले में अन्य प्रखंड सरपंच द्वारा दखल अंदाजी कर हस्तक्षेप व पंचायती करने के संबंध में भी तरह तरह की चर्चाएं की जा रही है। बता दें कि शमशाद व अन्य भाइयों के बीच इसी विवाद को ले पूर्व में भी मारपीट हुई थी तथा उस मामले में शमशाद जेल भी जा चुका है। पुलिस आरोपी शमशाद के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

कई क्षेत्रों में आज बाधित रहेगी बिजली यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार