नशे की सामग्री की जगह पुलिस को मिले दवा के खाली बोतल

संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया):

नरपतगंज प्रखंड के बसमतिया ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बसमतिया बाजार स्थित वार्ड संख्या सात में एक चप्पल जूते की दुकान में रविवार की देर शाम छापेमारी की। सूचना मिली थी कि जूते चप्पल बेचने की आड़ में नशे का कारोबार किया जा रहा है। ओपी अध्यक्ष परितोष कुमार दास ने बताया कि छापेमारी की सूचना फारबिसगंज डीएसपी गौतम कुमार को दी गई है थी। इस छापेमारी में पुलिस को कोरेक्स की दो खाली बोतल और एक एयर गन मिला। पुलिस ने दुकानदार को ओपी लाकर घंटों पूछताछ के बाद पीआर बांड बनाकर छोड़ दिया। ओपी अध्यक्ष के मुताबिक सूचना पक्की थी कितु शायद इसकी भनक किसी को लग गई। यही कारण दुकान से कुछ खास बरामद नहीं हो सका। शमशेर के द्वारा वर्षों से नशे के कारोबार किए जाने की सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी। दुकान में इससे पूर्व में भी चार बार कोरेक्स बेचने की सूचना पर छापेमारी की गई है।
कई क्षेत्रों में आज बाधित रहेगी बिजली यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार