शिक्षिका दंपती सहित एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या से सनसनी

बिहारशरीफ । दीपनगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर मोहल्ला से सोमवार को एक ही परिवार के चार लोगों का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मकान के एक कमरे से शिक्षिका उसके पति और 2 बच्चे का शव बरामद किया है। मृतक के स्वजनों ने धारदार हथियार से हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। मृतक में किराना व्यवसायी 38 वर्ष रवि कुमार, 32 वर्षीया पत्नी शिक्षिका नेहा कुमारी, 10 वर्षीया पुत्री जेनी कुमारी व 8 वर्षीय पुत्र आहन कुमार है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक नीलेश कुमार सहित वरीय पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन करने में जुट गए हैं । एसपी निलेश कुमार ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच के लिए एफएस एल की टीम को पटना से बुलाया गया है । शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है। एसपी के अनुसार, शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड के तहत किया जाएगा जिसमें 4 से 5 डॉक्टर की टीम रहेगी । इधर, एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पूरे मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसरा है। इस हत्या के पीछे क्या कारण हो सकती है इसके बारे में अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर हत्या के पीछे के कारणों की तालाश में जुट गई है। बताया जाता है कि आज सोमवार की दोपहर में जब घर बंद पाया गया मृतक रवि कुमार के पिता राजेन्द्र पासवान को किसी अनहोनी का अंदेशा हुआ इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। राजेन्द्र ने बताया कि तीन दिन पहले पुत्र से फोन पर बात हुई थी इसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिल रहा था। मृतका शिक्षक नेहा कुमारी परवलपुर मध्य विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थी। सूचना मिलते ही दीपनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घर का ताला खोला गया। घर का ताला खोलते ही एक ही कमरे में चार लोगों के खून से सना शव देखते ही लोगों के होश उड़ गए। शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि इन लोगों की हत्या दो-तीन दिन पहले ही की गई है। बहरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पुलिस अनुसंधान के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा।

त्वरित कोर्ट में भी एक दिन फिजिकल तो दूसरे दिन वर्चुअल सुनवाई यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार