बरबीघा से दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने भरा नामांकन का पर्चा

शेखपुरा। नामांकन दाखिल करने के छह दिन निकल चुके हैं और अब मात्र दो दिन शेष बचे हैं। इसके बाबजूद जिले में अभी तक दोनों विधानसभा से केवल तीन उम्मीदवारों ने नामांकन के पर्चे दाखिल किए हैं। सोमवार को शेखपुरा से जदयू उम्मीदवार के रूप में विधायक रणधीर कुमार सोनी नामांकन पत्र दाखिल किया था। मंगलवार को शेखपुरा से कोई नामांकन नहीं भरा गया। मंगलवार को बरबीघा विधानसभा क्षेत्र से दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इसमें जदयू से बगावत करके डॉ. राकेश रंजन ने भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है। बरबीघा के निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया दीपक कुमार शर्मा तथा राकेश रंजन ने नामांकन पत्र भरा है। मंगलवार को शेखपुरा से एक और व्यक्ति ने नामांकन के लिए नाजिर रशीद लिया है। शेखपुरा से अब तक 10 लोगों ने नजीर रशीद लिया है। मगर नामांकन मात्र रणधीर कुमार सोनी ने दाखिल किया है।

चुनाव को लेकर जवानों ने चेवाड़ा में किया मार्च यह भी पढ़ें
---
22 अक्टूबर को विधान परिषद चुनाव का मतदान
जागरण संवाददाता, शेखपुरा:
22 अक्टूबर को विधान परिषद के कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव होगा। इस चुनाव के लिए शेखपुरा जिले में सात मतदान केंद्र बनाए गए हैं। शेखपुरा नगर परिषद के अलावा जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में भी एक-एक मतदान केंद्र बनाया गया है। डीपीआरओ ने बताया इस चुनाव के लिए एडीएम सत्यप्रकाश के नेतृत्व में कोषांग बनाया गया है। कोषांग में उपनिर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर भी हैं। इस चुनाव के लिए जिले में 2315 मतदाता पंजीकृत हैं। स्नातक पास व्यक्ति ही इसमें मतदाता बनते हैं। जिले के 2315 मतदाता में 1829 पुरुष तथा 486 महिला शामिल हैं। यह मतदान कागज के मतपत्र पर होगा। वोटों की गिनती 12 नवंबर को पूर्णिया के प्रमंडलीय मुख्यालय में होगी। मतदान 22 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार