विहिप द्वारा आयोजित राष्ट्र रक्षा यज्ञ 13 अक्टूबर को

पूर्णिया। विश्व हिदू परिषद ,बजरंग दल एवं श्रीहनुमान मंदिर गढ़ समिति की संयुक्त बैठक की श्रीहनुमान मंदिर ,सिकलीगढ़ धरहरा स्थित विहिप परिसर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता विहिप अध्यक्ष सह श्रीहनुमान मंदिर समिति के अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी ने की। बैठक की शुरुआत राम दरबार के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर की गई । बैठक में विहिप के जिला अध्यक्ष पवन पोद्दार द्वारा प्रांतीय कार्यक्रम के निर्देशानुसार खंड उपखंड के संगठन विस्तार एवं राष्ट्र रक्षा यज्ञ की तिथि तय की गई।

विहिप के प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी ने कहा की 13 अक्टूबर मंगलवार को श्रीहनुमान मंदिर विहिप परिसर गढ़ बनमनखी में राष्ट्र रक्षा यज्ञ का आयोजन किया जायेगा । राष्ट्र रक्षा यज्ञ में हवन एवं सभी कार्यकर्ता ग्यारह बार हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। यज्ञ में सभी खंड के कार्यकर्ता शामिल होंगे । संगठन का विस्तार खंड उपखंड तक किया जायेगा । श्रीहनुमान मंदिर विहिप परिसर गढ़ के विकास हेतु सर्व प्रथम मंदिर परिसर का 18225 वर्गफीट के टीला का पक्का घेरा एवं सात एकड़ परिसर का पीलर युक्त तार घेरा के उपरांत पूरे विहिप परिसर के आम बगीचा के सौंदर्यीकरण का निर्णय लिया।
पूर्णिया जिले में पोषण माह हुई 3 करोड़ 33 लाख से अधिक लोगों की जन-भागीदारी यह भी पढ़ें
इस अवसर पर विहिप के प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी, प्रखंड मंत्री सुधीर कुमार यादव, सह मंत्री नवीन कुमार, बजरंग दल के प्रखंड मिलन केन्द्र प्रमुख मोनू सिंह, गौ रक्षा प्रमुख राधेश्याम कुमार,उज्जवल कुमार, घनश्याम रजक, नितेश कुमार , बिटटू कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार