अ‌र्द्धसैनिक बल के जवानों ने इस्लामपुर में किया मार्च

बिहारशरीफ। इस्लामपुर विधानसभा चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्से में प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई है। इस क्रम में मंगलवार को यहां अ‌र्द्धसैनिक बल के जवानों ने इस्लामपुर थाने की पुलिस के साथ बाजार सहित अन्य इलाके में फ्लैग मार्च किया। बीएसएफ के जवानों के फ्लैग मार्च का नेतृत्व इस्लामपुर थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन एवं पुलिस इंस्पेक्टर अरुण कुमार संयुक्त रूप से कर रहे थे। फ्लैग मार्च की टुकड़ी इस्लामपुर थाना क्षेत्र के इस्लामपुर बाजार, मुख्य चौक-चौराहे और अन्य प्रमुख जगहों पर घुम कर लोगों के बीच क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। फ्लैग मार्च अभियान में दरोगा रमाकांत राम समेत अन्य अधिकारी एवं पुलिस बल शामिल हुए। थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। इस दौरान विभिन्न जगहों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, संदिग्ध लोगों के विरूद्ध धारा 107, 116 एवं सीसीए के तहत कार्रवाई की जा रही है।

शिक्षिका दंपती सहित एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या से सनसनी यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार