एनएच चौड़ीकरण में बाधा पहुंचाने वाले रैयतदार पर प्राथमिकी

बक्सर : कृष्णाब्रह्मा थाना क्षेत्र में इन दिनों एन एच 84 के चौड़ीकरण का काम काफी तेजी से चल रहा है। इस बीच कुछ स्थानों पर जमीन खाली नहीं किए जाने के कारण सड़क चौड़ीकरण का काम प्रभावित होने के साथ ही निर्माण में लगे कर्मचारियों का समय बर्बाद हो रहा है। सूचना के बावजूद जमीन खाली नहीं करने पर रैयतदार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

इसकी जानकारी देते थानाध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद राय ने बताया कि एनएच चौड़ीकरण के लिए जमीन का मुआवजा मिलने के बाद भी जमीन खाली नहीं किए जाने के कारण निर्माण कार्य में बाधा पहुंच रही है, जिससे समय पर काम पूरा होने में परेशानी सामने आ सकती है। इस संभावना को देखते हुए निर्माण में लगी पीएनसी कपंनी के प्रोजेक्ट मैनेजर चीन कृष्णा द्वारा पूर्व में कई बार अधिग्रहित जमीन खाली करने की सूचना दी जा चुकी है। बावजूद इसके रैयतदार द्वारा इसमें अड़चन डाली जा रही है तथा जमीन को खाली नहीं किया जा रहा है। इसकी वजह से फोरलेन निर्माण कम्पनी में काम करने वाले लोगों का समय बर्बाद हो रहा है। इसमें मुख्य रूप से मौजा टुड़ीगंज अंतर्गत खेसरा न0 1790,1791,1611,तथा 1608 की जमीन खाली नहीं की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में प्रोजेक्ट मैनेजर के बयान पर रैयतदार मुख्तार सिंह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
परिवहन मंत्री संतोष निराला समेत दो ने किया नामांकन यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार