चुनाव में कोविड-19 की गाइडलाइन का शत-प्रतिशत होगा अनुपालन : डीडीसी

दरभंगा। जाले विधानसभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह डीडीसी तनय सुल्तानिया ने मंगलवार को रामपुरा ग‌र्ल्स हाई स्कूल परिसर में चुनाव कोषांग के नोडल व सहायक नोडल पदाधिकारी, सेक्टर व सहायक सेक्टर पदाधिकारी की बैठक की। कहा- चुनाव के हर कार्य में आवश्यक रूप से कोविड -19 गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करें। निर्धारित समय पर वाहनों की व्यवस्था, पोस्टल बैलेट व चुनाव सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित करें। सात नवंबर को होने वाले मतदान के लिए प्रतिनियुक्त कर्मी को चुनाव सामग्री वितरण के लिए स्कूल के केंद्र पर 4,5 व 6 नवंबर को सामग्री उपलब्ध के बाद डिस्पैच किया जाएगा। इस दौरान फिजिकल डिस्टेंसिग, मास्क और सैनिटाइजर की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए। पूरे जिला में सबसे अधिक मतदान केंद्र जाले विधानसभा क्षेत्र में हैं। यहां के 445 मूल व सहायक मतदान केंद्रों पर सामग्री के साथ चुनाव में प्रतिनियुक्त कर्मियों को भेजना है। जाले प्रखंड के बूथों के लिए कर्मियों को वाहन रामपुरा स्थित एमबीडी कॉलेज परिसर से मिलेगा, वही सिंहवाड़ा प्रखंड के बूथों के लिए वाहन प्रखंड मुख्यालय से मिलेगा। वाहन कोषांग के अधिकारियों को कहा कि डिस्पैच से पूर्व वाहनों को सैनिटाइज कर उसपर स्टीकर व चालक को मास्क लगाकर तैयार रखना है। चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता, पीडब्ल्यूडी श्रेणी के मतदाता, गर्भवती महिलाएं एवं कोविड-19 से संक्रमित मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान का विकल्प भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिया गया है। पोस्टल बैलेट कोषांग को इन सभी श्रेणी के मतदाताओं को संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के स्तर से इस आशय की जानकारी देते हुए पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में जानकारी युक्त पेंपलेट, पत्र भेजने का निर्देश दिया गया है। इसका उद्देश्य यह है कि सभी अहर्ता प्राप्त मतदाताओं को इस व्यवस्था के बारे में पहले से जानकारी हो तथा अपनी इच्छा के अनुसार वह पोस्टल बैलेट के विकल्प को चुनते हुए आवश्यक प्रक्रिया का अनुपालन ससमय कर सकें। पीडब्ल्यूडी कोषांग को सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं बीएलओ के माध्यम से सभी पीडब्ल्यूडी श्रेणी के मतदाताओं को मतदाता सूची में चिह्नित करने की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। मौके पर बीडीओ शशिप्रकाश, सीओ चौधरी बसंत कुमार सिंह, जाले बीडीओ राजेश कुमार, सीओ अनिल कुमार मिश्र, जेएसएस अशोक कुमार, जीपीएस दिनेश कुमार, मनरेगा पीओ संजीव कुमार, सुजीत कुमार, देवनाथ प्रसाद, बच्चन पंडित आदि उपस्थित थे।

क्षमता से ज्यादा हुई भीड़ तो आयोजक जिम्मेदार, दर्ज होगी प्राथमिकी यह भी पढ़ें
----------
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार