पीरो में 169 लोगों का कोरोना टेस्ट, सभी निगेटिव

आरा। प्रखंड के अलग-अलग स्थानों पर आयोजित शिविर में मंगलवार को कुल 169 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आया । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीरो के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार के अनुसार प्रखंड के बिहारी टोला गांव में आयोजित शिविर में 56 तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 113 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया । इस दौरान कोई भी पॉजिटिव नहीं पाया गया । डॉ. राजीव कुमार के अनुसार, यहां बुधवार को पॉजिटिव पाए गए दो लोगों को छोड़ पिछले सात दिनों के दौरान एक भी पॉजिटिव केश नहीं मिला है । डॉ. राजीव की माने तो यहां संक्रमितों की संख्या लगातार कम होती जा रही है ।


-------------
तरारी में 155 लोगो का हुआ कोरोना टेस्ट, सभी निगेटिव
तरारी: तरारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तरारी व धर्मपुरा गांव में 155 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। चिकित्सा पदाधिकारी अभय कांत चौधरी ने बताया कि रैपिड एंटीजन किट द्वारा 155 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें में सभी 155 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव आया। चिकित्सा पदाधिकारी के अनुसार, जांच में डॉ. रविन्द्र कुमार, एनएम निर्मला देवी सहित कई स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार