चुनाव आचार संहिता उल्लंघन को लेकर मामला दर्ज

सीतामढ़ी । पुपरी में आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में थाने में सीओ कौशल किशोर द्विवेदी के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। जिसमें न्यू चाहत फैशन दुकान एवं फिजिक्स क्लासेज नामक संस्थानों को आरोपित किया गया है। बताया गया कि सोमवार को फ्लाइंग स्क्वायर टीम द्वारा शहर के सार्वजनिक स्थानों पर इनके अवैध रूप से लगाए गये बैनर पोस्टर को जब्त किया गया था। अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

पुपरी, संस : थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें पूजा समिति सदस्यों को कोरोना को देखते हुए सरकार के गाइड लाइन का अनुपालन करने के निर्देश दिए गए। बीडीओ रागनी साहू ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर दुर्गा पूजा पर पाबंदी लगाई गई है। पूजा श्रद्धा व भक्ति से होती है। कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए पूजा के आयोजन पर रोक लगाई गई है। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि पूजा के नाम पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौके पर सीओ कौशल किशोर द्विवेदी आदि मौजूद थे।
करंट लगने से युवक की मौत, स्वजन कह रहे संदेहास्पद यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार