सोनसा में बदमाशों ने शिक्षक से दिनदहाड़े लूटी स्कूटी

बिहारशरीफ। मंगलवार को रहुई थाना क्षेत्र के सोनसा गांव के समीप बिहटा-सरमेरा फोरलेन पर दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने डंडों के बल पर शिक्षक की स्कूटी व नगदी लूट कर सनसनी फैला दी। बदमाशों ने विरोध पर शिक्षक को पीटकर घायल कर दिया। धमकाते हुए लूट को अंजाम देकर फरार हो गए। लूट की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। घटना दोपहर करीब एक बजे की है। कतरीसराय थाना क्षेत्र के बादी गांव निवासी अशोक कुमार बिंद प्रखंड के बुनियादी विद्यालय रसलपुर के शिक्षक हैं। वह मंगलवार दोपहर बीआरसी बिंद से स्कूटी से घर जा रहे थे। जैसे वे रहुई थाना के सोनसा गांव के पास पहुंचे एक युवक ने गाड़ी रोकने का इशारा किया। जैसे ही उन्होंने गाड़ी धीमा किया, बदमाशों ने डंडा मारकर बाइक को गिरा दिया। स्कूटी गिरते ही लूटपाट शुरू कर दी। शिक्षक के मुताबिक बदमाशों ने उसकी जेब में रखे एक हजार रुपये भी छीन लिया। विरोध पर मारा पीटा और नगदी व स्कूटी लूटकर बिंद की ओर फरार हो गया।

मतदाताओं को जागरूक करने की मुहिम में जुड़ा खिलाड़ियों का जत्था यह भी पढ़ें
इस मामले में रहुई थाना प्रभारी ने मीटिंग में रहने की बात कह किसी तरह के बयान देने से मना कर दिया।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार