पार्ट टू सब्सीडियरी विषयों की परीक्षा में तीसरे दिन तीन निष्कासित

मुंगेर । मुंगेर विश्विद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक पार्ट-2 सत्र 2018-21 के सब्सीडियरी विषयों की परीक्षा तीसरे दिन सभी केंद्रों पर कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई। दोनों पालियों में कुल आठ हजार 865 परीक्षार्थियों में आठ हजार 339 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 526 परीक्षार्थी अनपुस्थित रहे। कदाचार के आरोप में कुल तीन परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच एमयू प्रशासन के निर्देश पर सभी केंद्रों पर कई सुरक्षात्मक उपाय किए गए थे। जिसमें परीक्षा के पूर्व जहां सभी केंद्रों के बेंच, टेबल, दीवार और खिड़की-दरवाजों को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया था। परीक्षा के दौरान केंद्र पर नियुक्त केंद्राधीक्षक सहित सभी वीक्षक कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर पूरी तरह मुस्तैद दिखे। बता दें कि

मुंगेर और जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 11 उम्मीदवारों ने कटाया एनआर यह भी पढ़ें
मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक पार्ट-2 सब्सीडियरी परीक्षा के तीसरे दिन प्रथम पाली में राजनीतिशास्त्र विषय की परीक्षा हुई। जिसमें कुल छह हजार 504 परीक्षार्थियों में छह हजार 133 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हए। जबकि 371 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में महिला कॉलेज खगड़िया से एक परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया। द्वितीय पाली में कला के सोसोलॉजी तथा विज्ञान के रसायनशास्त्र विषय की परीक्षा हुई। जिसमें कुल दो हजार 361 परीक्षार्थियों में दो हजार 206 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 155 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में बीएनएम कॉलेज बड़हिया से दो परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया। इस संदर्भ में मुंगेर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंक्षक डॉ. अमर कुमार ने बताया कि स्नातक पार्ट-2 सब्सीडियरी विषय की परीक्षा के तीसरे दिन कुल आठ हजार 865 परीक्षार्थियों में आठ हजार 339 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 526 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में तीन परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार