बैठक के दौरान राजद विधायक को आया हार्ट अटैक, पटना में भर्ती

आरा। सदर विधानसभा क्षेत्र आरा के राजद विधायक अनवर आलम की तबीयत मंगलवार को अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। राजद विधायक टिकट कटने से मानसिक रूप से परेशान चले आ रहे थे। तबीयत खराब होने के पीछे अचानक हार्ट अटैक आना बताया जा रहा है। विधायक की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही उनके करीबियों से लेकर समर्थकों में हायतौबा मच गई। कई शुभचितक एवं पार्टी से जुड़े नेता पटना तक पहुंच गए। अभी हालत स्थिर बतायी जा रही है। बंटवारे के बाद यह सीट अब भाकपा-माले के कोटे में चली गई है। इस सीट से भाकपा- माले के क्यामुद्दीन अंसारी चुनावी मैदान में हैं, जो भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ ताल ठोकेंगे। पिछली बार के चुनाव में आरजेडी के उम्मीदवार अनवर आलम ने भाजपा उम्मीदवार अमरेंद्र प्रताप सिंह को हराया था। विधायक अनवर आलम अपने कार्यकर्ताओं के साथ कई दिनों से पटना में डेरा जमाये हुए थे। लगातार वह आरजेडी नेतृत्व से संपर्क साधने की कोशिश में जुटे हुए थे। लेकिन इसके बावजूद भी उनकी बात नहीं बन पाई। मंगलवार को वह अपने समर्थकों के साथ दौलतपुर पैतृक आवास पर बैठक कर मंथन कर रहे थे। इस दौरान बोलते-बोलते अचानक से उनके सीने में दर्द महसूस हुआ और वह कार्यक्रम स्थल पर छाती पकड़कर गिर पड़े। जिसके बाद अफरातफरी का माहौल बन गया। स्थानीय डॉक्टर से इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया गया।

विधानसभा चुनाव को लेकर पारामिल्ट्री फोर्स ने किया फ्लैग मार्च यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार