आरटीआइ कार्यकर्ताओं ने लगाए अपराधियों से गठजोड़ का आरोप

बक्सर: आरटीआइ कार्यकर्ता पर हुए हमले में तीन माह बाद भी डुमरांव पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। साथ ही सीसी कैमरे में कैद अहम सबूत भी नष्ट हो चुके हैं। ऐसे में आरटीआइ कार्यकर्ता ने इसे पुलिस और अपराधियों का गठजोड़ बताते हुए इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

वरिष्ठ आरटीआई कार्यकर्ता शिव प्रकाश राय ने कहा कि आरटीआई कार्यकर्ताओं को सुरक्षा देने के लिए गृह विभाग ने निर्देश जारी किए हैं हालांकि, उन निर्देशों का अनुपालन पुलिस नहीं कर पाती। दरअसल, डुमरांव के रहने वाले तथा नगर परिषद कटरे में अपनी कोरियर की दुकान चलाने वाले आरटीआइ कार्यकर्ता विनोद कुमार पर 29 जून को व्यस्त नगर परिषद प्रांगण स्थित दुकान में घुसकर चार अपराधियों ने हमला किया था। इसके बाद अब पुलिसिया जांच के दौरान सबूत भी नष्ट होने जा रहे हैं। डुमरांव पुलिस की तत्परता का अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि घटना के तीन माह बाद भी पुलिस इस मामले में कुछ भी पता लगा सकने में विफल रही है। यहां तक कि की थाने से महज 200 कदमों की दूरी को पुलिस द्वारा 56 दिनों में तय कर पीड़ित से पूछताछ की गई।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार