मतदाताओं को जागरूक करने की मुहिम में जुड़ा खिलाड़ियों का जत्था

बिहारशरीफ। मतदाताओं को आकर्षित करने का हर प्रयास किया जा रहा है। ताकि चुनाव शत-प्रतिशत हो सके। इस अभियान को गति देने में स्वीप आइकॉन आशुतोष कुमार मानव पूरी तरह संलग्न हैं। वे नित्य गांव-गांव, गली-गली घूम रहें हैं। मतदाताओं को जागरूक करने की इस मुहिम में जहां कॉलेज के छात्र-छात्राओं को जोड़ा गया है वहीं खिलाड़ियों ने भी लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। बुधवार को जिले के केशोपुर तेल्हाड़ा में डोर टू डोर दस्तक कार्यक्रम के तहत बालिका फुटबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी कल्याणी गोयल, वैशाली गोयल के नेतृत्व में कई युवा एवं किशोर खिलाड़ियों ने भाग लिया। खिलाड़ियों ने लोगों से वोटिग की अपील की। इस मौके पर गांव का भ्रमण करते हुए स्वीप आइकॉन ने कहा कि वोट देकर ही लोकतंत्र की सुरक्षा की जा सकती है। मतदाता जब तक जागरुक नहीं होंगे तब तक अच्छी सरकार नहीं बन सकती। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि देश के विकास में वोटर एक मजबूत कड़ी है। इस मौके पर स्टेट रेफरी कुणाल बनर्जी ने ग्रामीणों से मास्क लगाकर बूथ पर जाने तथा बिना भय के ईवीएम बटन दबाने की अपील की। इधर नूरसराय प्रखंड में महिलाओं ने रंगोली बनाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का काम किया।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार