सड़क नहीं बनने से नाराज लोगों ने लिया मतदान बहिष्कार का निर्णय

संवाद सूत्र, कोचस : रोहतास। स्थानीय वार्ड सात के सर्वाेदय नगर में सड़क व नाली नहीं बनाए जाने से नाराज लोगों ने विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है। लोगों ने इलाके में जगह-जगह रोड नहीं तो वोट नहीं के बैनर लगा दिए हैं। उनका कहना है कि इलाके में मूलभूत नागरिक सुविधाएं बदहाल हैं। सड़कें जर्जर व नालियां उखड़ी पड़ी हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सर्वोदय नगर निवासी दयानंद लाल, राजू कुमार गुप्ता, गौरीशंकर साह, गोपाल साह, भिखारी साह, मदन साह, रामाशीष साह, अरविद साह ,ओम प्रकाश, अर्जुन पासवान, अनंत पासवान, लक्ष्मण पासवान, रामप्रवेश पासवान समेत अन्य ने बताया कि गली में कहीं गढ्ढा है तो कहीं कीचड़, जिससे होकर गुजरने के दौरान कई बार महिलाएं व बच्चे समेत कई लोग गिरकर चोटिल हो चुके हैं। नगर पंचायत के अधिकारी, वार्ड पार्षद से लेकर विधायक तक से गली नाली बनाए जाने की कई बार गुहार लगाई गई, लेकिन आज तक इसपर किसी ने ध्यान नहीं दिया। इसलिए मोहल्ले में रहने वाले सभी लोगों ने वोट नहीं देने का फैसला लिया है।

ग्रामीणों ने अपराधी का कट्टा छीन किया पुलिस के हवाले यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार