फोटो संख्या- 12, 13, 14, 15, 16 व 17 दिनारा व काराकाट विधानसभा के लिए एनडीए, महागठबंधन समेत 13 ने किया नामांकन

संवाद सहयोगी, बिक्रमगंज : रोहतास। दिनारा व काराकाट विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन के सातवें दिन बुधवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों का सैलाब उमड़ आया। आज नामांकन का पर्चा दाखिल करने वालों की संख्या अच्छी खासी रही। एनडीए व महागठबंधन के अलावा छोटे दलों से जुड़े व निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी नामांकन किया। 210 दिनारा विधान सभा के लिए नौ व 213 काराकाट विधानसभा के लिए चार प्रत्याशियों ने नामांकन किया। आज नामांकन करने वालों में दिनारा से जदयू से मंत्री जयकुमार सिंह, राजद से विजय कुमार मंडल, लोजपा से भाजपा छोड़कर आए पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह, रालोसपा से राजेश कुमार सिंह, निर्दलीय सीता सुंदरी कुमारी, अनील कुमार सिंह, भूपेश सिंह, अरविद पांडेय व मृत्युंजय पांडेय शामिल हैं। वहीं काराकाट विधानसभा के लिए भाजपा से राजेश्वर राज, राजपा से मुखिया अमित कुमार सिंह, निर्दलीय डॉ. अशोक कुमार सिंह व बंशीधर सिंह ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है। इसके अलावा दिनारा व काराकाट विधानसभा के लिए चार-चार लोगों ने एनआर कटवाया है, जिसमें दिनारा से हरेंद्र सिंह लालचक, टीपू सुल्तान, अरुण कुमार सिंह व सुनंदा देवी तथा काराकाट से उमेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार राम, बबन सिंह व मालती कुशवाहा शामिल हैं।

फोटो- 20, 21, 22, 23- डेहरी विधान सभा के लिए भाजपा-राजद समेत सात प्रत्याशियों ने किया नामांकन यह भी पढ़ें
नामांकन के दौरान भारी भीड़ के दबाव में कोरोना को लेकर जारी गाइड लाइन की धज्जियां उड़ती दिखी। लोग एक दूसरे से सटकर खड़े थे, जबकि कई लोगों ने मास्क भी नहीं लगाया था। सड़क पर भीड़ और वाहनों की पार्किंग से यातायात व्यवस्था चरमरा गई।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार