पार्ट टू सब्सीडियरी विषय की परीक्षा में 55 छात्र रहे अनुपस्थित

मुंगेर । एमयू द्वारा आयोजित स्नातक पार्ट टू सत्र 2018-21 के सब्सीडियरी विषयों की परीक्षा सभी 19 परीक्षा केंद्रों पर कदाचारमुक्त और शांतिपूर्वक संपन्न हुई। चौथे दिन दोनों पालियों में कुल 832 परीक्षार्थियों में 777 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 55 परीक्षार्थी अनपुस्थित रहे। किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित नहीं किया गया है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच एमयू प्रशासन के निर्देश पर सभी केंद्रों पर कई सुरक्षात्मक उपाय किए गए थे। सभी केंद्रों के बेंच, टेबल, दीवार और खिड़की-दरवाजों को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया था। परीक्षा के दौरान केंद्र पर नियुक्त केंद्राधीक्षक सहित सभी वीक्षक कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर पूरी तरह मुस्तैद दिखे। बता दें कि एमयू द्वारा आयोजित स्नातक पार्ट-2 परीक्षा के चौथे दिन प्रथम पाली में विज्ञान के बॉटनी तथा वाणिज्य के ईको डीईवी ऑफ इंडिया विषय की परीक्षा हुई। जिसमें कुल 486 परीक्षार्थियों में 463 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 23 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में कला के साइकोलॉजी विषय की परीक्षा हुई। जिसमें कुल 346 परीक्षार्थियों में 314 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 32 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मुंगेर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमर कुमार ने बताया कि स्नातक पार्ट टू सब्सीडियरी विषय की परीक्षा के चौथे दिन कुल 832 परीक्षार्थियों में 777 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 55 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित नहीं किया गया।

15 तक जमा करें सभी कॉलेज वेतन विवरणी यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार