एक भी सीट नहीं मिलने से भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष, भीतरघात की संभावना

खगड़िया । जिले के सभी चार विधानसभा में एनडीए की ओर से सीटों की घोषणा हो चुकी है। जिले के सभी चारों विधानसभा सीट जदयू के पाले में है। जबकि भाजपा की झोली में एक भी सीट नहीं आ सकी। शीर्ष नेतृत्व के फैसले को लेकर जिला भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं में गहरी नाराजगी है। एनडीए में भीतरघात की संभावना बढ़ गई है। शीर्ष नेतृत्व के फैसले से नाराज भाजयुमो के जिला प्रवक्ता अंशु झा सहित आधे दर्जन युवा कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा तक दे डाला है। जिले में एक भी सीट नहीं मिलने से कार्यकर्ताओं की नाराजगी समझी जा सकती है।खगड़िया की राजनीति पर नजर रखने वाले कहते हैं कि मंगलवार से ही अधिकांश भाजपा नेता व कार्यकर्ता शिथिल हो चुके हैं। यहां भीतरघात की संभावना प्रबल हो गई है। इस्तीफा देने वाले भाजयुमो प्रवक्ता अंशु झा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता वर्षों से जिले में तन- मन- धन से मेहनत कर संगठन विस्तार के साथ लोगों की सेवा में जुटे रहे। जिले में अच्छी पकड़ बनाई। कार्यकर्ता लगातार जिले में कम से कम दो सीट की मांग करते रहे। शीर्ष नेतृत्व ने एक भी सीट जिले में नहीं रखने का फैसला लिया, जो गलत है। यह फैसला कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ने वाला है। जिसे लेकर उन्होंने भाजपा से इस्तीफा दिया। जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा ने भी जिले में एक भी सीट नहीं मिलने को लेकर नाराजगी जताई है। कहा, इससे कार्यकर्ता हताश हुए हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि जिले में एक भी सीट नहीं मिलने से भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। भाजयुमो जिला प्रवक्ता, भाजयुमो के जिलामंत्री टुनटुन कुमार, सुमन चौरसिया सहित आधे दर्जन कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दिया है। शीर्ष नेतृत्व के इस फैसले से वे भी दुखी हैं। आगे जैसा निर्देश मिलेगा वैसा कार्य होगा। इसे लेकर बैठक भी बुलाई जा रही है।

अगुवानी-सुल्तानगंज के बीच बंद है नौका परिचालन यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार