चुनाव को लेकर ट्रेनों की जांच के दौरान केन बियर बरामद

संवाद सहयोगी, सोनपुर :

आरपीएफ कमांडेंट एच श्रीनिवास राव के निर्देश पर चुनाव के मद्देनजर रेल गाड़ियों में संदेहास्पद वस्तुओं को लेकर गहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस से आरपीएफ ने 83 पीस केन बियर बरामद किया है। यह सभी एक प्लास्टिक के बंद बाल्टी तथा बैग में लावारिस हालत में रखा हुआ था। इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया आरपीएफ के जवान रंजीत कुमार और मनोहर आजाद उक्त गाड़ी की छपरा से हाजीपुर तक अनुरक्षण करते आ रहे थे। गाड़ी के सोनपुर पहुंचते ही उतरने के दौरान कॉरिडोर में रखी हुई किसी चीज से पैर टकराने पर देखकर जांच की तो एक बाल्टी व उसके बगल में रखे बैग में किगफिशर कंपनी का 83 पीस केन बियर बरामद किया गया। इस संबंध में कोई भी यात्री ने इस सामान पर अपना दावा प्रस्तुत नहीं किया। इसके पहले भी 01061 डाउन ट्रेन से एक बैग में रख 5 बोतल सील तथा एक बोतल सील टूटा हुआ जीएम ब्रांड की देसी शराब बरामद की। सभी 750 एमएल की बोतल थी। इस मामले में मौके से मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाने के रैनी गांव के सुधीर कुमार झा को गिरफ्तार किया गया।
सोनपुर में वाहन जांच के दौरान तीन लाख रुपये बरामद यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार