मतदान केंद्रों पर दो दिनों के अंदर मूलभूत समस्याओं को करें दूर

संवाद सहयोगी, निर्मली (सुपौल): आसन्न विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित टीसीपी भवन में प्रधानाध्यापकों के साथ एक बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी राम विजय पंडित की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उपस्थित प्रधानाध्यापकों को मतदान को लेकर मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए। कहा कि मतदान केंद्रों पर स्वच्छ पेयजल, शौचालय, बिजली, रैंप, फर्नीचर के साथ-साथ साफ-सफाई करवाना अति आवश्यक है। ताकि किसी भी मतदाताओं एवं मतदान कर्मी को मूलभूत सुविधा से वंचित नहीं होना पड़े। सभी मूलभूत सुविधा मतदान केंद्रों पर दो दिनों के अंदर उपलब्ध होना है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में उपस्थित प्रधानाध्यापकों से कहा कि दो दिनों के बाद सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जाएगा। जिस मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं होगी उस स्कूल के प्रधान शिक्षक से स्पष्टीकरण पूछते हुए उच्चाधिकारियों को लिखा जाएगा। बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मधुसूदन सिंह, प्रधान शिक्षक रामकृष्ण ठाकुर, उमेश पासवान, त्रिपुरारी सिंह, शकुंतला कुमारी, रेनू कुमारी, मोहम्मद अहमद कमाल मंजूर, कृष्ण बल्लभ सिंह, जीवछी कुमारी, मु. फिरोज आलम आदि उपस्थित थे।

पुलिस ने देसी शराब किया जब्त, 250 किलो गुड़ नष्ट यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार