अगुवानी-सुल्तानगंज के बीच बंद है नौका परिचालन

खगड़िया । अगुवानी-सुल्तानगंज के बीच गंगा नदी में नौका फेरी सेवा बंद रहने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। मालूम हो कि यह प्रमुख जलमार्ग है। डेढ़ माह से यहां नौका परिचालन बंद है। इसका असर केला व्यवसाय पर भी पड़ा है। जबकि चोरी-छुपे छोटी नौकाओं का परिचालन हो रहा है। स्थानीय राजकुमार सिंह ने बताया कि 24 अगस्त से यहां नौका परिचालन बंद है। स्थानीय लोगों ने जहाज परिचालन का अनुरोध किया है। परबत्ता सीओ अंशु प्रसून ने कहा कि वरीय अधिकारी के आदेश से नौका परिचालन बंद है। फेरी सेवा अगले आदेश तक बंद रखने का निर्देश है। बताते चलें कि 24 अगस्त की शाम अगुवानी-सुल्तानगंज के बीच निर्माणाधीन पुल के पाया से नौका टकरा गई। इस दुर्घटना में श्रवण ठाकुर अब तक लापता है। उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। 25 अगस्त से यहां नौका परिचालन बंद हैं।


अगुवानी के मदन मोहन सिंह, डुमरिया बुजुर्ग के बब्बू हजारी, तेमथा करारी पंचायत के पूर्व मुखिया हरेराम चौधरी, लगार के अंजनी यादव आदि ने नौका परिचालन बहाल करने की मांग की है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार