चुनाव में बाधा पहुंचाने वालों को करें चिह्नित : एसडीपीओ

खगड़िया । गोगरी थाना परिसर में विधानसभा चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक हुई। इस मौके पर गोगरी एसडीपीओ पीके झा ने कहा कि लापरवाही बरतने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने थाना और ओपी अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि हर हाल में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर तैयारी करें। अपराधियों, फरारियों, वारंटियों को गिरफ्तार करें। एसडीपीओ ने अपराधियों की धर-पकड़ को लेकर कई निर्देश दिए। गश्ती तेज करने को कहा। वाहन चेकिग अभियान में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। बोले,

बैरिकेटिग कर वाहनों की जांच करें। सभी सजग रहें। सजगता से ही चुनाव शांतिपूर्ण हो सकता है। उन्होंने थानों में लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने को कहा। कहा, चुनाव में बाधा पहुंचाने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई करें।
अगुवानी-सुल्तानगंज के बीच बंद है नौका परिचालन यह भी पढ़ें
इस अवसर पर गोगरी थानाध्यक्ष शरत कुमार, परबत्ता थानाध्यक्ष प्रियरंजन, महेशखूंट थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर आदि उपस्थित थे।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार