10 शस्त्रधारियों के लाइसेंस रद

संवाद सहयोगी, किशनगंज : विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम आदित्य प्रकाश के निर्देश पर जिले में शस्त्रों का सत्यापन तेजी से किया जा रहा है। थानों में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शस्त्र और कागजातों की जांच की जा रही है। एसपी कुमार आशीष ने बताया कि जिले में कुल 483 लाइसेंसी शस्त्रधारक हैं, जिनमें से अबतक 311 शस्त्रों का सत्यापन किया गया है। साथ ही 181 शस्त्र जमा कर लिए गए हैं और 10 शस्त्रों का लाइसेंस रद कर दिया गया है। एसपी ने बताया कि सत्यापन नहीं कराने वाले शस्त्रधारियों के लाइसेंस रद करते हुए शस्त्र जब्त कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किशनगंज पुलिस शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। चुनाव आयोग के आदेश का पालन सभी जिले वासियों को हर हाल में करना होगा।

दो हजार कर्मियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार