कृषि संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन पर लगा चुनावी ग्रहण

बक्सर : अगामी 28 अक्टूबर को होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर कृषि विभाग की सारी प्रक्रिया ठप होकर रह गई है। इस बीच विभाग के तमाम कर्मचारी दिन रात एक कर चुनाव कार्य को संपन्न कराने की तैयारियों में लगे हैं। बावजूद इसके जिन किसानों ने अनुदानित दरों पर बीज के लिए आवेदन दिया था, उन्हें बीज निगम द्वारा जल्द ही बीज की आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए निगम द्वारा व्यवस्था कराई जा रही है, तथा संबंधित किसानों को जल्द ही इसकी आपूर्ति की जाएगी।

इसकी जानकारी देते जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णानंद चक्रवर्ती ने बताया कि उनके विभाग के सारे काम इन दिनों ठप्प होकर रह गए हैं। विभाग में कोई कर्मचारी नहीं बचा है जो किसी भी कृषि कार्य को पूरा कराने की पहल कर सके। कृषि विभाग के समन्वयक से लेकर उनकी खुद की चुनाव को लेकर व्यस्तता इस हद तक बढ़ गई है कि अपना विभाग पूरी तरह छूट गया है। इस वक्त जिला प्रशासन के सामने सिर्फ एक ही लक्ष्य है कि शांतिपूर्ण व्यवस्था के बीच चुनाव को कैसे बेहतर ढंग से संपन्न कराया जा सके। उन्होंने बताया कि विभाग के अन्य सारे काम तो ठप्प होकर रह गए हैं, बावजूद इसके किसानों को अनुदानित दर पर बीज देने का काम पूरा करने में बीज निगम लगा हुआ है। दरअसल, इसके लिए कृषि विभाग को कुछ करना ही नहीं है। अनुदानित दर पर बीज प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन दिए जाने की प्रक्रिया थी। जिसमें निबंधित किसानों द्वारा बीज के लिए आवेदन लिए गए थे। जिन किसानों द्वारा आवेदन दिया गया था उनके बारे में पूरी जानकारी बीज निगम के पास पहले से मौजूद है। इस बीच चुनावी व्यस्तता के बावजूद बीज निगम अपने वाहन से बीज लाकर आवेदित किसानों को इसकी खुद आपूर्ति कर सकता है। इसके लिए उसे विभाग की मदद लेने की कोई जरूरत ही नहीं पड़नी है। लिहाजा किसानों को समय से अनुदानित दरों पर बीज की आपूर्ति किया जा सकता है। हालांकि, इसकी सारी प्रक्रिया पटना मुख्यालय से होती है लिहाजा इससे अधिक इसके बारे में कुछ भी बताना संभव नहीं है।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार