रेलवे का अनधिकृत ई-टिकट बेचने वाला गिरफ्तार

आरा। दानापुर रेलमंडल के आरा रेलवे स्टेशन से संबंधित आरपीएफ ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहारी मिल से अनाधिकृत रूप से ई-टिकट बेचने के आरोप में एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया दुकानदार शंकर कुमार बिहारी मिल पर वसुधा केंद्र चलाता है, जहां से आरपीएफ ने 15 हजार रुपये से अधिक मूल्य का टिकट भी जब्त किया है। छापेमारी में आरपीएफ इंस्पेक्टर एसएन राम समेत आरपीएफ के कई जवान शामिल थे। घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक आरपीएफ मुख्यालय से यह गुप्त सूचना मिली थी कि बिहारी मिल स्थित वसुधा केंद्र की एक दुकान में अनाधिकृत रूप से रेलवे के ई-टिकट की बिक्री की जा रही है। इस सूचना के आधार पर आरपीएफ इंस्पेक्टर एसएन राम के नेतृत्व में हुई छापेमारी के दौरान अनाधिकृत रेलवे टिकट विक्रेता को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर एसएन राम ने बताया कि रेलवे का ई-टिकट बेचने वाले एक अनाधिकृत विक्रेता को गिरफ्तार किया गया है, जिसके खिलाफ रेल टिकट की अनाधिकृत खरीद फरोख्त करने के आरोप में रेल कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरपीएफ की इस कार्रवाई के बाद अनाधिकृत रूप से ई-टिकट बेचने वालों हड़कंप व्याप्त हो गया है। बता दें कि लगभग 10 दिन पहले 26 सितंबर को भी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपाली चौक के समीप स्थित एक मार्केट की एक दुकान से रेलवे का अनाधिकृत ई-टिकट बेचने के आरोप में एक दुकानदार को गिरफ्तार किया गया था, जिसके पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन, दो लैपटॉप और 50 हजार रुपये से अधिक मूल्य का टिकट बरामद किया था।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार