5615 के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई, 2500 ने भरा बांड

जासं, भभुआ: जिले की रामगढ, मोहनियां, भभुआ व चैनपुर विधान सभा क्षेत्र में भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध नजर आ रहा है। विधि व्यवस्था को सु²ढ़ बनाए रखने के लिए चुनाव के दौरान अशांति फैलाने वालों व कई कांडों में संलिप्त अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्रवाई चल रही है। इस मामले में अब तक भभुआ व मोहनियां अनुमंडल क्षेत्रों के 5615 लोगों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। जिसमें से लगभग 2500 लोगों ने बांड भरा।

दोनों अनुमंडल के 55 अपराधियों के विरूद्ध सीसीए का प्रस्ताव एसपी को भेजा गया हैं। एसडीपीओं सुनीता कुमारी ने बताया कि सदर अनुमंडल क्षेत्र के 2615 के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। जिसमें से सात सौ लोगों ने बंध पत्र भरा है। क्षेत्र के 20 अपराधियों के विरूद्ध सीसीए का प्रस्ताव वरीय पदाधिकारी को भेजा गया है। इसमें से 50 फीसदी लोगों को पक्ष रखने को नोटिस दी जा चुकी है। डीएसपी मोहनियां रघुनाथ सिंह ने बताया कि उनके क्षेत्र में तीन हजार लोगों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। जिसमें से 1800 लोगों ने बंध पत्र भरे है। क्षेत्र के 35 लोगों के विरूद्ध सीसीए का प्रस्ताव एसपी को भेजा गया है। जिसमें से आधे से अधिक लोगों को पक्ष रखने के लिए नोटिस दे दी गई है। अधिकारी द्वय ने बताया कि दोनों कार्रवाई के लिए सघन जांच की जा रही है। अति शीघ्र कार्रवाई से वंचित लोगों के विरूद्ध भी कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी। एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि दोनों अनुमंडल से प्राप्त प्रस्तावों पर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
अधिकारी व जवान किसी दल का दिया हुआ खाना पानी नहीं करेंगे ग्रहण यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार