ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात एएनएम बनेंगी पेशेवर

शेखपुरा। ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात सरकारी एएनएम को अपनी जिम्मेवारी निभाने में पेशेवर बनाया जायेगा। पेशेवर बनकर ये नर्सें सुदूर ग्रामीण इलाकों में बीमार रोगियों के इलाज के साथ कुछ जरूरी जांच भी करेगी। इसको लेकर सरकार ने अमानत ज्योति कार्यक्रम शुरू किया है। इस कार्यक्रम को सरजमीं पर उतारने से पहले ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात सभी एएनएम को विशेष तरह का प्रशिक्षण दिया जायेगा। गुरुवार से जिले में यह प्रशिक्षण शुरू हुआ। पहले चरण में मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। ये मास्टर ट्रेनर ही ग्रामीण क्षेत्रों की एएनएम को प्रशिक्षण देगें। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग तथा केयर इंडिया दोनों मिलकर शुरू किया है। मास्टर ट्रेनर के रूप में जिला से चयनित 14 एएनएम को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत एएनएम रक्तचाप,अतिरक्तश्राव,एनीमिया,आदि की जांच व इलाज करेगी। मास्टर ट्रेनर के रूप में शामिल एएनएम को सर्टिफिकेट भी दिया गया। कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ कुंवर सिंह,एसीएमओ डॉ केएमपी सिंह,डीपीएम श्याम कुमार निर्मल तथा केयर इंडिया के अभिनव कुमार भी शामिल हुए। प्रशिक्षक के रूप में सुहासिनी कुमारी,प्रियंशु वर्मा तथा निशा कुमारी ने हिस्सा लिया। सिविल सर्जन ने कहा इस कार्यक्रम से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य व्यवस्था में बड़ा बदलाव आयेगा।

नामांकन के अंतिम दिन शेखपुरा से आठ और बरबीघा से छह ने भरे पर्चे यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार