शराब लदी पिकअप वैन जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, किशनगंज : बंगाल और नेपाल से हो रही शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए उत्पाद विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। गुरुवार को उत्पाद टीम ने मस्तान चौक के पास गुप्त सूचना पर छापेमारी कर एक बोलेरो पिकअप वैन से 95 पेटियों में भरे 851 लीटर विदेशी शराब जब्त किया। इस दौरान बीआर 09 एम 5459 नंबर की पिकअप सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। बेगूसराय जिले के साहेबपुरकमाल निवासी तस्कर शत्रुघन साहनी और मनोहर चौधरी के विरुद्ध मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

10 शस्त्रधारियों के लाइसेंस रद यह भी पढ़ें
उत्पाद अधीक्षक सत्तार अंसारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि किशनगंज के रास्ते शराब की खेप बेगूसराय जाने वाली है। सूचना के आधार पर मस्तान चौक के निकट रात से ही वाहनों की तलाशी शुरू कर दी गई। इस दौरान बारी-बारी से सभी वाहनों की जांच की जा रही थी। गुरुवार सुबह को केला लदे पिकअप वैन को रोक कर जब तलाशी ली गई तो शराब की खेप बरामद कर ली गई। शराब की खेप बंगाल के दालकोला से बेगूसराय ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि शराब को दालकोला के किस स्थान से लाया गया था और शराब की डिलीवरी किसे देनी थी। ताकि शराब तस्करी के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके। इस छापेमारी टीम में उत्पाद अवर निरीक्षक संजय कुमार सिंह, उत्पाद एएसआइ अजय कुमार, उत्पाद सिपाही शम्भू कुमार, रविन्द्र कुमार, सुधांशू, रणविजय कुमार, सन्नी, नीरज कुमार आदि शामिल थे।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार