नामांकन के अंतिम दिन शेखपुरा से आठ और बरबीघा से छह ने भरे पर्चे

शेखपुरा। विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को अंतिम दिन जिले में 14 उम्मीदवारों ने नामांकन के पर्चे दाखिल किए। शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 12 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। गुरुवार को शेखपुरा से आठ तथा बरबीघा से छह उम्मीदवार शामिल हैं। इसके साथ ही शेखपुरा विधानसभा से चुनाव मैदान में 13 तथा बरबीघा से 12 उम्मीदवार हो गए हैं। अंतिम दिन नामांकन को लेकर शाम तक कलेक्ट्रेट परिसर में गहमागहमी रही। नामांकन की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गुरुवार को भी समूचे कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा के सख्त इंतजाम रहे। सुरक्षा को लेकर स्थानीय पुलिस के साथ सीआरपीएफ जवानों को भी तैनात किए गए हैं। गुरुवार को अंतिम दिन शेखपुरा से प्लूरल्स पार्टी के संदीप कुमार,जन अधिकार पार्टी के अजय कुमार, रालोसपा के संकेत कुमार के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, दारो बिद, सुबोध सिंह, गौतम कुमार, कृष्ण मुरारी ने नामांकन के पर्चे दाखिल किए है। अंतिम दिन बरबीघा से लोजपा के मधुकर कुमार, राजपा के गोपाल कुमार, एनसीपी के अजय कुमार, रालोसपा के मृत्युंजय कुमार के साथ निर्दलीय आजम खान तथा अमरजीत कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।


--
शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र (169) के उम्मीदवार
रणधीर कुमार सोनी (जदयू), विजय सम्राट (राजद), इमाम गजाली (लोजपा), दिलीप कुमार (राजपा), संकेत कुमार (रालोसपा), अजय कुमार (जाप), संदीप कुमार (प्लूरल्स), रिकू देवी, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, दारो बिद, सुबोध सिंह, कृष्ण मुरारी, गौतम कुमार (निर्दलीय) बरबीघा विधानसभा क्षेत्र (170) के उम्मीदवार
सुदर्शन कुमार (जदयु), गजानंद शाही (कांग्रेस), नवीन कुमार (एनसीपी), अजय कुमार (एनसीपी), मधुकर (लोजपा), गोपाल कुमार (राजपा), मृत्युंजय कुमार (रालोसपा), राकेश रंजन, दीपक शर्मा, आजम खान, अमरजीत कुमार (निर्दलीय) राजेन्द्र प्रसाद (निर्दलीय)
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार