अवैध तरीके से हो रहा बालू खनन, नहीं होती कार्रवाई

संवाद सहयोगी, वीरपुर(सुपौल): बसंतपुर प्रखंड के कोचगामा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 07 में बालू खनन पर लगी प्रशासनिक रोक के बावजूद अवैध बालू खनन का कारोबार जारी है। प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में ट्रैक्टर के द्वारा बालू निकाला जा रहा है। हालांकि बालू खनन करते हुए 2 ट्रैक्टर को पुलिस एवं खनन विभाग के द्वारा 2 अक्टूबर को पकड़ा भी गया था। इसके बावजूद बालू खनन पर रोक नहीं लगी। पूर्व में भी हृदयनगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 सीतापुर में अवैध बालू खनन की करवाई को रोकने में प्रशासन को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी थी। बालू माफिया अवैध खनन से लाखों की कमाई कर वारे-न्यारे हो रहे हैं।


बालू खनन में माफियाओं का साम्राज्य इस क्षेत्र में आज भी कायम है। जिला खनन पदाधिकारी सुधांशु कुमार के द्वारा बलुआ, सीतापुर, बलभद्रपुर, बसंतपुर में छापेमारी कर दर्जनों ट्रैक्टरों को पकड़ा था। इसके बावजूद बालू खनन पर रोक नहीं लगने से कई सवाल खड़े हुए हैं। आमलोगों के द्वारा अवैध बालू खनन की शिकायत जिला खनन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से भी की गई है इसके बावजूद अवैध खनन को रोकने की दिशा में आज तक कोई पहल प्रशासन की ओर से नहीं हुई।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार