कोईलवर पुल की मरम्मत को चला काम, वाहनों का परिचालन रहा प्रभावित

आरा। सोन नद पर स्थित अब्दुलबारी पुल के उत्तरी सड़क मार्ग की मरम्मत का काम पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को भी हुआ। मरम्मत का यह कार्य मंगलवार 15 सितंबर से 23 अक्टूबर तक हर मंगलवार और शुक्रवार को सुबह सात बजे से शाम 5 बजे तक होना निर्धारित है। इस कारण वाहनों का परिचालन वन वे अर्थात केवल पुल के दक्षिणी सड़क मार्ग से ही पुलिस के निर्देशन में हुआ । इससे पुल के दोनों तरफ सड़क जाम की स्थिति से यात्रियों व आम लोगों को परेशानी हुई । कार्य संपन्न होने के बाद भी यातायात व्यवस्थित होने में काफी समय लगा । रेलवे के निदेशानुसार ट्रेनों का परिचालन भी कॉशन पर अधिकतम 30 कि मी प्रति घंटा की रफ्तार से ही हुआ । सूत्र के अनुसार शुक्रवार को पुल के पश्चिमी छोर के पिलर नंबर 25 व 26 के पास के क्रॉस गाटर व आई बीन बदले गये । इसके लिए क्रॉस गाटर पर बिछे सीमेंट निर्मित स्लैब को हटाकर कार्य कराया जा रहा है, जो शाम कार्य संपन्न होने पर पुन: उसी जगह स्थापित कर दिया जाता है । अगले मंगलवार को भी इसी मार्ग में आगे का कार्य होना तय है।

सिकंदराबाद एक्सप्रेस से शराब लेकर आ रहे दो तस्कर गिरफ्तार यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार