शेखपुरा व बरबीघा विस क्षेत्र से चार प्रत्याशियों के नामांकन रद

शेखपुरा। शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच में चार अभ्यार्थियों का पर्चा रद कर दिया गया। जिन अभ्यार्थियों का पर्चा रद किया गया है, उसमें दो शेखपुरा विधानसभा के तथा दो बरबीघा विधानसभा के हैं। नामांकन पत्रों की जांच के बाद अब शेखपुरा में 11 तथा बरबीघा में 10 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। मैदान में बचे उम्मीदवार सोमवार तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। शेखपुरा में प्लूरल्स पार्टी के उम्मीदवार संदीप कुमार तथा निर्दलीय सुबोध प्रसाद का नामांकन रद किया गया। बरबीघा में एनसीपी के उम्मीदवार अजय कुमार तथा निर्दलीय अमरजीत कुमार का नामांकन रद्द किया गया है। इसकी अलग-अलग जानकारी शेखपुरा के निर्वाची पदाधिकारी निशांत तथा बरबीघा के निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार ने दी। इसके पहले शुक्रवार को दोनों विधानसभा के नामांकन पत्रों की जांच चुनाव प्रेक्षक की उपस्थिति में हुई। नामांकन पत्रों की जांच में खुद उम्मीदवार या उनके द्वारा नामित व्यक्ति भी शामिल हुए। बताना जरूरी है, बरबीघा से एनसीपी के अधिकृत उम्मीदवार के रूप में अजय कुमार के अलावा नवीन कुमार ने भी नामांकन दाखिल किया था। इसमें से पार्टी टिकट की तकनीकी खामी की वजह से अजय का नामांकन रद्द किया गया है। बाकी तीन उम्मीदवारों का नामांकन शपथ पत्र तथा मतदाता सूची में नाम के अंतर की वजह से रद्द किया गया है।


------------------------
जांच के बाद बचे उम्मीदवार
शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र (169) के उम्मीदवार-
रणधीर कुमार सोनी (जदयू), विजय सम्राट (राजद), इमाम गजाली (लोजपा), दिलीप कुमार (राजपा), संकेत कुमार (रालोसपा), अजय कुमार (जाप), रिकू देवी, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, दारो बिद, कृष्ण मुरारी, गौतम कुमार (निर्दलीय)।  
............
बरबीघा विधानसभा क्षेत्र (170) के उम्मीदवार-
सुदर्शन कुमार (जदयू), गजानंद शाही (कांग्रेस), नवीन कुमार (एनसीपी), मधुकर (लोजपा), गोपाल कुमार (राजपा), मृत्युंजय कुमार (रालोसपा), राजेंद्र प्रसाद, राकेश रंजन, दीपक शर्मा, आजम खान (निर्दलीय)
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार