चाय की चुस्की के बीच चुनावी चर्चाओं का बाजार गर्म

मुंगेर । नगर पंचायत हवेली खड़गपुर एवं ग्रामीण क्षेत्र में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चाय की चुस्की के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के गली मुहल्लों में लोग चाय की चुस्की के साथ चुनावी चर्चा में जुट गए हैं। नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न चाय की दुकानों पर सुबह शाम चुनाव को लेकर चर्चा होती है। इस बीच विभिन्न दल के विधायक उम्मीदवार और उनके समर्थकों घर-घर जाकर मतदाताओं की नब्ज टटोलने में लगे हैं। वहीं मतदाता भी खामोशी से सबों की बातें सुन रहे हैं। युवा व जागरूक मतदाता अपने क्षेत्र के विकास को लेकर मतदान करने की बात कह रहे हैं। उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों से व्यक्तिगत मिलकर वोट की अपील कर रहे हैं। चाय की दुकानों में लोग देर शाम तक चुनावी चर्चा में व्यस्त दिखाई देने लगे हैं। चुनावों को लेकर हर कोई बेहद उत्साहित नजर आ रहा है। उम्मीदवार अब लोगों से विकास के नाम पर मत देने की बात कहते दिखाई दे रहे हैं।

भयमुक्त चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट, किया फ्लैग मार्च यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार