अधिसूचना से असंतुष्ट असिस्टेंट प्रोफेसरों ने की संसोधन की मांग

मधेपुरा। बीएन मंडल विश्वविद्यालय में बिहार लोक सेवा आयोग पटना की अनुशंसा पर 2016, 2017 व 2018 में विभिन्न विषयों में नियुक्त 51 असिस्टेंट प्रोफेसरों की सेवा संपुष्टि की गई है। इससे संबंधित विवि द्वारा जारी अधिसूचना से असंतुष्ट असिस्टेंट प्रोफेसरों ने अधिसूचना संशोधन की मांग की है। इस बाबत विवि के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर ने कुलसचिव डॉ. कपिलदेव प्रसाद को आवेदन सौंप कर अधिसूचना के नीचे अंकित नोट को हटाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि इस अधिसूचना के अंत में एक अनावश्यक नोट लगा दिया गया है। नोट में लिखा है कि यदि बीपीएससी द्वारा की गई नियुक्ति किसी सक्षम प्राधिकार अथवा न्यायालय द्वारा अवैध करार दिया जाता है, तो असिस्टेंट प्रोफेसरों की सेवा वापस ले ली जाएगी। जनसंपर्क पदाधिकारी के अनुसार यह नोट अनावश्यक है। अत: उन्होंने कुलसचिव से अनुरोध किया है कि कि इस नोट को हटाने संबंधी आदेश प्राप्त करें। जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि असिस्टेंट प्रोफेसरों की सेवा संपुष्टि सिडिकेट में लिए गए निर्णय के आलोक में हुई है। इसलिए कुलसचिव को दिए गए आवेदन की प्रति सिडिकेट व सीनेट सदस्यों को भी भेजी जा रही है।

सहायक प्राध्यापकों की बहाली में ठगा महसूस कर रहे पीएचडी डिग्रीधारी यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार