सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक ग्राहक सेवा केंद्र खोलने का निर्देश

बिहारशरीफ। डिस्ट्रिक्ट मैनेजर कृष्ण मुरारी ने शुक्रवार को बिंद प्रखंड के ग्राहक जनसेवा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार ही सीएससी केंद्र का संचालन करें। सीएससी केंद्रों को सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक ही खोलें। साथ ही सभी संचालकों को चेतावनी दी कि सेंटर पर कोरोना से बचाव को शारीरिक दूरी का अनुपालन कराएं। जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित समय के अनुसार अनिवार्य रूप से खोलें, जिससे किसानों एवं आम जन को सरकार की विभिन्न ऑनलाइन योजनाओं का लाभ मिल सके। केंद्रों पर आने वाले आवेदकों को ऑनलाइन योजनाओं के लाभ के साथ आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराएं, जिससे कोविड प्रति आम नागरिक जागरूक हो सकें। इस मौके पर बिंद प्रखंड के लीड बीएलई संजय कुमार, बिटुतोष कुमार, नीतीश कुमार मौजूद रहे।

मार्शल आर्ट की वर्चुअल ट्रेनिग से जुड़े लोग यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार