भय मुक्त वातावरण बनाने के लिए चुनाव पूर्व गश्त तेज



संस, बनमनखी (पूर्णिया) : अनुमंडल क्षेत्र में भय मुक्त वातावरण तैयार करने के लिए चुनाव पूर्व पुलिस गश्ती काफी तेज कर दी गई है ।चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त अर्ध सैनिक बलों सहित पुलिस पदाधिकारी गण द्वारा शुक्रवार की देर संध्या नगर क्षेत्र में पैदल एवं गाड़ियों से मार्च किया गया है ।भेद्य मतदाताओं वाले टोलों को चिन्हित कर वहां भी लगातार पुलिस गश्ती की जा रही है ताकि मतदाता भय मुक्त वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें ।59, बनमनखी विधानसभा क्षेत्र में कमजोर तबके के मतदाताओं की संख्या अधिक है ।प्रशासन ऐसे मतदाताओं के लिए भय मुक्त वातावरण तैयार करने में लगी है ।वहीं दूसरी ओर विभिन्न गांवों एवं टोलों के सैकड़ों लोगों के विरुद्ध पुलिस व प्रशासन द्वारा दंडात्मक कार्यवाही भी की गई है ।शांति व्यवस्था के ऐसे लोगों से बंध पत्र भी समर्पित कराए जाने का सिलसिला प्रत्येक थाना में कराया जा रहा है ।क्षेत्र में वाहन चेकिग अभियान भी लगातार चलाया जा रहा है ।विभिन्न भागों में 5 चेक पोस्ट भी बनाए गए हैं जहां पुलिस बल एवं दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं ।अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार, एसडीपीओ विभाष कुमार एवं बनमनखी, जानकीनगर एवं सरसी के थानाध्यक्ष भी लगातार सरकार एवं चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप कार्य कर रहे हैं ।
विकास के बड़े मुद्दों पर नेताओं की चुप्पी तोड़ेगे मतदाता यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार