चुनाव के लिए कोषांगवार अधिकारियों को दी गई जिम्मेवारी

मधेपुरा। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारी जोरों पर है। प्रखंड क्षेत्र के मतदान केंद्रों के लिए कोषांग के कार्यों को सुचारू रूप से संचालन करने, निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन तत्पर है। बीडीओ ज्योति गामी ने प्रखंड स्तर पर चुनाव कोषांग गठित कर कोषांग के लिए नोडल पदाधिकारी व कर्मचारियों को प्रतिनियुक्त किया है। कोषांग के संचालन में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसलिए ससमय कार्यों का त्वरित निष्पादन आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में संपादित करने का निर्देश दिया गया है। कार्मिक कोषांग में प्रभारी पदाधिकारी के रूप में बीडीओ व लेखा पाल सह आइटी सहायत आनंद भारती व कोषांग से संबंध लिपिक कर्मी राजा कुमार, शिक्षक संजीवकांत, रविशंकर कुमार, कार्यपालक सहायक ज्योति कुमारी व पीयूष कुमार, कार्यालय परिचारी गिरधारी साह को शामिल किया गया है। वहीं सामग्री कोषांग में प्रभारी पदाधिकारी बीडीओ ज्योति गामी व तकनीकी सहायक पंकज कुमार के सहयोग के लिए निम्न वर्गीय लिपिक भूषण गुप्ता को तैनात किया गया है। इसके अलावा प्रभारी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा सतीश चन्द्रा एवं समन्वयक एलएसबीए कुमार अभिषेक, प्रखंड नाजीर बिनोद कुमार रजक, लेखापाल मनरेगा संजय कुमार सिन्हा व डाटा आपरेटर मनरेगा बिष्णु कुमार, विकास कुमार, अभिषेक कुमार, कार्यपालक सहायक रंजीत कुमार, रंजना कुमारी सिन्हा को प्रभार दिया गया है। वहीं नियंत्रण कोषांग हेल्प लाइन के लिए प्रभारी पदाधिकारी बीडीओ ज्योति गामी एवं लेखापाल सह आइटी सहायक कुमारी शालनी व सहयोग के लिए प्रखंड नाजीर बिनोद कुमार रजक, निम्नवर्गीय लिपिक राजा कुमार, कार्यपालक सहायक ऋचा, सागर कुमार व कार्यालय परिचारी महादेव मंडल को शामिल किया गाय है। सिगल विडो सिस्टम कोषांग सह आदर्श आचार संहिता कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी के रूप में अंचलाधिकारी बुच्ची कुमारी को एवं सहयोगी के रूप में उच्चवर्गीय लिपिक अंचल राजेन्द्र कुमार, अभिनव कुमार चतुर्वेदी, आपरेटर मनोज कुमार पासवान, कार्यपालक सहायक पुजा कुमारी, अंजना भारती, शिवम कुमार, सुजीत कुमार सुमन, विराज जयसवाल, रंजीत कुमार, राजकुमार को शामिल किया गया है। बीडीओ ने कि ये सभी शिफ्ट के अनुसार 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। तीन शिफ्ट सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक, दो बजे से रात्रि के दस बजे तक व रात्रि दस बजे से सुबह छह बजे तक नियंत्रण कक्ष सह सिगल विडो सिस्टम खुलें रहेंगे। स्वीप कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी के रूप में बीईओ व बाल विकास परियोजना पदाधिकारी गम्हरिया एवं सहयोग के लिए शिक्षक संजीव कुमार वह सभी टोला सेव व सभी विकास मित्र को शामिल किया गया है। वहीं अग्रिम वितरण कोषांग में बीडीओ ज्योति गामी एवं सहयोगी के लिए प्रखंड नाजीर बिनोद कुमार रजक, निम्न वर्गीय लिपिक राजा कुमार, कार्यालय परिचारी गिरधारी साह को प्रतिनियुक्त किया गया है। बीडीओ ने कहा कि कोषांग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी या कर्मचारी अपने अपने आवंटित कार्यों का निष्पादन बिना किसी देरी के चुनाव तक कार्यरत रहेंगे। उन्होंने इसमें किसी प्रकार की लापरवाही करने वालों पर कार्रावाई की जाएगी।

फरार अभियुक्त गिरफ्तार यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार