विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की तैयारी में जुटा अनुमंडल प्रशासन

अररिया। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर फारबिसगंज व नरपतगंज विधानसभा में तीसरे चरण में चुनाव प्रस्तावित है। जिसकी तैयारी में अनुमंडल प्रशासन अभी से जुट गया है। आगामी 13 अक्टूबर से अनुमंडल प्रशासन के द्वारा नामांकन की प्रक्रिया की जानकारी दी गई है। बताया गया है कि अनुमंडल कार्यालय में फारबिसगंज के निर्वाची पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अलबेला के द्वारा नामांकन लिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर डीसीएलआर कार्यालय में नरपतगंज के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर मो. यूनुस अंसारी के द्वारा नामांकन पर्चा लिया जाएगा। वही अनुमंडल के कई स्थानों पर बेरिकेटिग किए जाने का भी कार्य किया जा रहा है। अनुमंडल प्रशासन के द्वारा बताया गया कि आगामी 13 अक्टूबर से नाम निर्देशन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। जबकि अंतिम तिथि 20 अक्टूबर को है। वही समीक्षा 21 अक्टूबर एवं नाम वापसी लेने का अंतिम तिथि 23 अक्टूबर को निर्धारित किया गया है। मतदान 7 नवम्बर को है। वही मतगणना 10 नवंबर को होगी। नामांकन कक्ष के अंदर प्रत्याशी के अलावा एक समर्थक एवं एक प्रस्तावक को जाने की अनुमति दिया गया है। वही कोविड-19 के कारण नामांकन के दौरान मास्क को अनिवार्य बताया गया है।

प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत सदर अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की हुई जांच यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार