मतदानकर्मियों को दी जा रही है कोरोना से बचाव की जानकारी

सहरसा। आसन्न विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आदेशानुसार पुरूष और महिला मतदान कर्मियों को दुबारा जिला स्कूल में केंद्रीय विद्यालय में ईवीएम का रिफ्रेशर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शुक्रवार को दोनों केंद्रों पर पुरूष द्वितीय मतदान पदाधिकारी और महिला प्रथम मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनरों द्वारा ईवीएम को कंट्रोल यूनिट और बैट्री यूनिट से जोड़ने, सील करने, प्रपत्र भरने और मॉक पोल की जानकारी दी गई। वहीं मास्टर ट्रेनरों द्वारा निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कोविड-19 से बचाव हेतु कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। ईवीएम का संचालन कराकर व्यवहारिक ज्ञान की परीक्षा भी ली गई। मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान पदाधिकारियों को ईवीएम की मामूली तकनीकी गड़बड़ी आने पर उसे संचालित करने के बारे में भी बताया गया। प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस बार कोविड-19 के कारण मतदान के लिए निर्वाचन आयोग से कुछ विशेष निर्देश दिए गए हैं। मतदान दल के लोगों को इसबार इसके अनुपालन की महत्ती जिम्मेवारी है। कहा कि मतदान केंद्रों पर अनावश्यक भीड़ न हो, मास्क, सैनिटाइजर, ग्लब्स का प्रयोग किया जाए। इसपर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत होगी।

वोट को बर्बाद करने में विश्वास नहीं रखते सहरसा के मतदाता यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार