रास्ते में पानी बहाने को लेकर हुई मारपीट में चार घायल

कैमूर। थाना क्षेत्र के खनांव गांव में बीते दिन रास्ते में पानी बहाने के मामले को लेकर हुई मारपीट में एक बालक सहित चार महिलाएं घायल हो गई। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया। घायल महिला विध्याचली देवी ने गांव के आधा दर्जन आरोपितों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है। कार्रवाई के लिए दिए गए आवेदन में खनांव गांव निवासी सीताराम राम की पत्नी विध्याचली देवी ने लिखा है कि गुरूवार की सुबह घर के पास गांव के मनोज राम, सरोज राम, सुरेंद्र राम, बीरेंद्र राम, लालाराम, मोती राम आदि खड़े होकर गाली दे रहे थे। साथ ही आज जो मिल जाएगा जान से मार दिया जाएगा कह रहे थे। हल्ला सुनकर जब मैं घर से बाहर निकली तो मेरे ही दरवाजे पर लोग खड़े होकर गाली दे रहे थे। जब उन्हें गाली देने से मना किया तो उपरोक्त लोग मेरे साथ मारपीट करने लगे। जब मुझे बचाने नंदू राम की पत्नी निर्मला देवी आई तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। चिल्लाना सुनकर जब बगल की छोटे राम की पत्नी सरेमा देवी बीच बचाव करने आई तो उपरोक्त लोगों ने उसे ही नहीं बल्कि उसके छह वर्षीय पुत्र रविकिशन राम को मारपीट कर घायल कर दिया गया। पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि आपसी मारपीट के मामले में आवेदन मिला है मामले की जांच पूरी होने पर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार