भयमुक्त होकर करें मतदान

जहानाबाद। विधानसभा चुनाव को देखते हुए शुक्रवार को विशुनगंज ओपी की पुलिस ने भारतीय तिब्बत सीमा फोर्स के सहयोग से दर्जन भर गांव में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान पुलिस ने गांव में रुक-रुककर ग्रामीणों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की। फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे ओपी अध्यक्ष अनिल चौधरी ने बताया कि धराउत, दौलतपुर, जमनगंज, कोयरीबिगहा, विशुनगंज बाजार समेत दर्जन भर गांव में फ्लैग मार्च किया गया। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आपलोग बिना भय, लालच के मतदान करें। मतदान के दिन चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की जाएगी। उन्होंने मतदाताओं से सभी काम छोड़कर पहले मतदान करने की अपील की। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आपलोग भी ऐसे तत्वों से सावधान रहें। बाहरी व्यक्ति को देखते ही पुलिस को खबर करें ताकि उनलोगों पर कार्रवाई की जा सके। ओपी अध्यक्ष ने खासकर महिला मतदाताओं से बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील की।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार