डाक्टरेट की उपाधि हासिल की है सुनील पांडेय ने

आरा। तरारी विधानसभा क्षेत्र से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने वाले नरेन्द्र कुमार पांडेय उर्फ सुनील पांडेय सारे उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा पढे़ लिखे हैं । उन्होंने डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की है । नाम निर्देशन पत्र के साथ जमा हलफनामे के अनुसार इनके पास वाहन के नाम पर 2001 मॉडल की एक पुरानी एंबेसडर कार है । जिसकी कीमत महज 10,0000 रुपये है । इनके खिलाफ कई मुकदमों की चर्चा की गई है । जिसमें बडहरा थाना कांड संख्या 188/2011, काराकाट थाना कांड संख्या 09/1999 , बिक्रमगंज थाना कांड संख्या 70/ 1998 शामिल है । नकदी के रूप में नरेंद्र कुमार पांडेय के पास 68000 रुपये व पत्नी गीता पांडेय के पास 75000 रुपये होने की चर्चा हलफनामे में है । गहना के नाम पर इनके पास 450 ग्राम सोना है जिसकी कीमत 22 लाख बताई गई है । वहीं पत्नी के पास लगभग 34 लाख रुपये मूल्य के सोने के गहने हैं । कुल बैंक बैलेंस 16,32,484 रुपये है जबकि पत्नी के नाम पर 6,91,916 रुपये बैंक में जमा है । वहीं नरेंद्र कुमार पांडेय के नाम पर 9,90,908 रुपये का एनएससी व इंश्योरेंस है । जबकि पत्नी के नाम पर 7,58,932 रूपये इश्योरेंस आदि में जमा है । इनके पास 1,86,75,000 रुपये व पत्नी के नाम पर 1,19,00000 रूपये की जमीन सहित अन्य अचल संपत्ति है । वहीं गीता पांडेय ने 5,00000 का बांड खरीदा है । हलफनामे में वितीय वर्ष 2018-19 में अपनी वार्षिक आय 5,14100 रुपये दिखलाया है वहीं पत्नी की वार्षिक आय 7,35,580 रुपये बताया गया है ।

चुनाव आने पर याद आते हैं टीएन शेषन यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार