सभी शहरी पीएचसी में नहीं मिल रही कोरोना जांच की सुविधा

पूर्णिया। शहर में 6 शहरी पीएचसी हैं। कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के बाद ओपीडी सेवा स्थगित थी। अब अनलॉक में भी सभी पीएचसी में सेवा बहाल नहीं हुई है। इस कारण से मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। लॉकडाउन से पूर्व सभी पीएचसी में 75 से 100 मरीज रोजाना ओपीडी सेवा और स्क्रीनिग सुविधा का लाभ उठा रहे थे। अभी तक छह में चार पीएचसी में ही ओपीडी सेवा बहाल हुई है। यहां के चिकित्सक को कोविड 19 के कार्य के लिए पदस्थापित किया गया था उनकी वापसी अबतक नहीं की गई है। इसके साथ ही सभी पीएचसी में जिलाधिकारी के निर्देश के बावजूद एंटीजन टेस्ट नहीं किया जा रहा है। कोरोना जांच के लिए सभी पीएचसी में एंटीजन टेस्ट किया जाना था लेकिन यह सुविधा अबतक नहीं दी जा रही है। केवल दो शहरी पीएचसी में ही यह सुविधा मिल रही है। सिपाही टोला माता स्थान पीएचसी, मधुबनी पीएचसी, पूर्णिया कोर्ट स्टेशन, पूर्णिया सिटी, खुश्कीबाग और माधोपाड़ा पीएचसी सेवा उपलब्ध है। सभी पीएचसी को अपग्रेड कर आयुष्मान भारत वेलनेस सेंटर कर दिया गया था। दोबारा सेवा प्रारंभ होने के बाद यहां काउंसिलिग, सामान्य चेकअप, मरीजों की स्क्रिनिग, टीकाकरण आदि की सुविधा दी जानी थी लेकिन चिकित्सक और स्टाफ की कमी का हवाला देकर अभी यहां पर केवल ओपीडी सेवा ही बहाल की गई है। मरीजों का ब्लड चेकअप भी नहीं किया जा रहा है। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में खून जांच की सुविधा रहने के बावजूद नहीं दी जा रही है। इसके लिए सभी केंद्रों में सीबीसी मशीन भी लगी है। जिसका उपयोग नहीं किया जा रहा है। सभी जगह सीबीसी (कंप्लीट ब्लड काउंट) मशीन को लगाया गया है। इस मशीन का उपयोग मरीज के स्वास्थ्य की ओवरऑल मूल्यांकन के लिए किया जाता है। सीबीसी मशीन से ब्लड संबंधी कई बीमारियों का पता चलता है। इससे एनीमिया, डिहाइड्रेशन, ह्दय रोग, संक्रमण, सूजन और आरबीसी काउंट और डब्लूबीसी काउंट, प्लेटलेट काउंट टेस्ट, होमोग्लोबीन आदि टेस्ट किया जा सकता है। यहां सुविधा नहीं मिलने से मरीज को अब भी सदर अस्पताल के चक्कर काटने पड़ते हैं।

आचार संहिता लागू होने के बाद भी नहीं हटे राजनीतिक दल के पोस्टर यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार